यूट्यूब एक social मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग मनोरंजक और इन्फॉर्मेशनल वीडियो अपलोड करते है, यूट्यूब की स्थापना Steve Chen, Chad Hurley, and Jawed Karim इन तीन लोगो ने 2005 में की थी।
यूट्यूब गूगल का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है। यूट्यूब पर के वीडियो देखके के हम सभी को ऐसा लगता है की काश ये वीडियो में डाउनलोड कर पाता।या फिर ऐसा सवाल आता होगा की युटुब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे।
हालांकि यह ऑप्शन यूट्यूब ने भी दिया हुआ है लेकिन उस वीडियो को आप अपने स्टोरेज में नहीं सेव कर सकते वह वीडियो आपके यूट्यूब के लाइब्रेरी में सेव रहता है।
यूट्यूब का यह फीचर आपको तब काम आता है जब आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन अवेलेबल ना हो या फिर आपका इंटरनेट पैक खत्म हो गया हो, वैसे टाइम पर आप ये फीचर के जरिये अपने सेव किये हुए वीडियो ऑफलाइन देख सकते है।
यूट्यूब यह सेव फॉर ऑफलाइन वाला फीचर सभी वीडियो के लिए मौजूद नहीं होता है इसीलिए आप कुछ चुनिंदा वीडियो ही डाउनलोड करके सेव कर सकते है।
अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहा है की क्या में यूट्यूब के सभी वीडियो डाउनलोड कर सकता हु तो इसका उत्तर है हां। आप बिलकुल यूट्यूब के कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप भी जानना चाहते है की यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे तो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इस आर्टिकल में हम स्टेप by स्टेप वो सभी प्रोसेस बताएँगे जिससे आप अपने मोबाइल यूट्यूब के वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब क्या है?

हम सभी स्मार्ट फोन use करते है और सभी social मीडिया साइट्स use करते है जैसे की यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, ट्वीटर, WhatsApp इत्यादि। इन social मीडिया साइट पर लोग अपनी फोटोज, वीडियो सब शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते है। यूट्यूब भी इन सभी के जैसा social मीडिया प्लेटफार्म है इस पर लोग अपने भिन्न भिन्न प्रकार के वीडियो अपलोड करते है।
हम मे से ऐसा कोई नहीं होगा जिसने अपने स्मार्ट फोन में यूट्यूब का कोई वीडियो नहीं देखा होगा, यूट्यूब एक प्रकार का सर्च इंजन है
जैसे हम कोई भी समस्या के लिए अगर हमें कुछ जानना हो तो हम गूगल पर सर्च करते है वैसे ही यूट्यूब भी एक सर्च इंजन है
कोई भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए। यूट्यूब पर रोजाना लाखो करोडो वीडियोस अपलोड होते है।
यूट्यूब एक ऐसा एप है जिस पर से आप कोई भी गाने, मूवीज, मूवीज ट्रेलर, वीडियो song, कोई भी प्रकार का वीडियो आप यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब की स्थापना 2005 में paypal के तीन कर्मचारीओ ने की थी, लेकिन उसके बाद गूगल की नजर इस पड़ी और गूगल ने यूट्यूब को 2006 में $1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।
जितना पैसा गूगल ने इसे खरीदने में लगाया उससे कही ज्यादा पैसा गूगल कमा चूका है.
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
जब से मार्किट में इंटरनेट का उपयोग दिन प्रति दिन बढ़ते जारहा है देखा जाये तो अभी के टाइम में लोगो का काम इंटरनेट के बिना होजाये ऐसा सोच ही नहीं सकते है।
आज के दौर में हम अपने सभी काम इंटरनेट के माध्यम से करते है, और इंटरनेट हमारी जीवन में कितना उपयोगी है यह बात तो आप भी जानते है।
जब इंटरनेट मेहेंगा हुआ करता था तब लोग यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते है क्यों की इंटरनेट का usage ज्यादा होता था
और उस वक्त हम मंथली सिर्फ 1-2 gb तक का ही use कर पाते थे लेकिन अभी के टाइम में ऐसा कुछ नहीं है, इसीलिए लोग अभी यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल करते है.
स्मार्ट फोन हम सभी use करते है और हमें यह सवाल जरूर आया होगा की यूट्यूब के वीडियो को कैसे डाउनलोड करे?
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एप्लीकेशन है जिससे आप यूट्यूब की वीडियोस डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप यह जाना चाहते है की यूट्यूब से कैसे वीडियो डाउनलोड करे तो इस आर्टिकल पर बने रहिये आपको स्टेप by स्टेप कैसे वीडियो डाउनलोड करते है उसके बारे मे बताया जायेगा।
1. मोबाइल में App डाउनलोड करके
इंटरनेट पर यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन है जिससे आप वीडियोस डाउनलोड कर सकते है
जैसे की Vidmate, Savevideo.net, Convert2mp3.net,Tubemate इन सभी एप्लीकेशन से आप यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड कर सकते है। आज हम Vidmate के द्वारा यूट्यूब से डाउनलोड करना सीखेंगे
Step 1: सबसे पहले आपक Vidmate की Official Site vidmateapp.com ओपन करनी है और वहां से आपको Vidmate का लेटेस्ट version डाउनलोड करना है
Step 2: इस एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है
Step 3: जैसे ही आप इस एप को ओपन करंगे अपना स्टोरेज एक्सेस देने के लिए Allow पर क्लिक करना है
Step 3: उसके बाद Vidmate के होम पेज पर सर्च बार आपको दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना आप जो वीडियो देखना चाहते है वह टाइप करे अथवा अगर आप यूट्यूब से सीधा लिंक इस सर्च बार में कॉपी पेस्ट करेंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
Step 4: आपको जो वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो के बगल वाले डाउनलोड symbol पर क्लिक करे
Step 5: क्लिक करने के बाद आपको यह पूछा जायेगा की आप इस वीडियो को mp3 फॉर्मेट या वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है और इसका resolution कितना रखना है यह सभी सेलेक्ट करने के ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।
Step 6: आपको जो ऑप्शन ठीक लगे उस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होने शुरू हो जायेगा और आपकी मेमोरी में स्टोर हो जायेगा
Also Read:
2. PC में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे।
- अगर आप बिना सॉफ्टवेयर के अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इस प्रोसेस को फॉलो करके आप वीडियो डाउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में यूट्यूब ओपन करना है
- आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो उस वीडियो का url लिंक कॉपी कर लेना है
- उसके बाद आपको नेक्स्ट tab में आपको https://onlinevideoconverter.pro/en29/youtube-video-downloader यह साइट ओपन करनी है
- जैसे ही आप इस साइट को ओपन करेंगे आपको इसके सर्च बार में जो लिंक आपने कॉपी की थी उसको पेस्ट कर देना है
- एंटर करने के बाद आपको वीडियो जिस भी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते है वह ऑप्शन दिखाई देगा उस परसे अपना वीडियो डाउनलोड कर सकते है
3. PC सॉफ्टवेयर से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे
- अगर आप यह चाहते है की मुझे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना है तो इससे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिये भी कर सकते है
- सबसे पहले आपको कंप्यूटर पर videodr सॉफ्टवेयर को सर्च करना है और उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना है
- डाउनलोड होने जाने के बाद उस सॉफ्टवेयर को कप्म्यूटर में इनस्टॉल करना है
- इनस्टॉल होजाने के बाद जैसे ही आप इस सॉफ्टवेयर को ओपन करेंगे होम पेज पर आपको सर्च बार दिखाई देगा
- आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसको सर्च करे
- जैसे ही आपका सर्च वीडियो डिस्प्ले होता है आपको जो क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है कर सकते है।
- इस सॉफ्टवेयर में आपको कोई भी प्रकार की ज्यादा स्टेप्स फॉलो नहीं करने है यह सॉफ्टवेयर बहुत ही easy to use है.
4. URL बदलकर वीडियो डाउनलोड कैसे करे
- अगर आपके कीपैड वाला फोन है या फिर जिओ फोन है तो आपको यूट्यूब का वीडियो का डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब ओपन करना है
- फिर जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके url में आपको जहा पर m.यूट्यूब लिखा हुआ है उसको चेंज करके आपको ss.youtube कर देना है और एंटर करना है
- जैसे ही आप एंटर करेंगे आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे वह से आप अपना वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
यूट्यूब वीडियो डाउनलोडिंग सॉफ्टवेयर
Y2Mate | https://y2mate.guru/en6/ |
Savefrom | https://en.savefrom.net/ |
Ym4 | https://ymp4.download/en2/ |
Freemake | https://www.freemake.com/ |
ClipGrab | https://clipgrab.org/ |
Ytmp3 | https://ytmp3.cc/en13/ |
Videoder | https://www.videoder.com/ |
TubeMate | http://tubemate.net/ |
SConverter | https://sconverter.com/en3/ |
X2Convert | https://x2convert.com/ |
4K Download | https://www.4kdownload.com/ |
NewPipe | https://newpipe.schabi.org/ |
Conclusion
अगर आप यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करे इसके बारे मे आपको पता नहीं चल पा रहा है तो आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने jio फोन में, लैपटॉप,कंप्यूटर, स्मार्टफोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
आज के टाइम में इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना कोई बड़ी बात नहीं है आप आसानी से ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है. और अन्य व्यक्ति को भी इसके बारे मे जानकारी दे सकते है।
FAQs:
Q1: जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Ans: Jio फ़ोन में Youtube Video डाउनलोड करना बेहद आसान है ये हैं आसान से Steps:
1. Jio फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको जिओ स्टोर से यूट्यूब डाउनलोड कर लेना है और उसे ओपन करना है
2. उसके बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च बार में जा कर सर्च कीजिये
3. जैसे वीडियो ओपन होता है उसके एड्रेस बार में जाईये और उसका लिंक कॉपी कीजिये
4. अभी अपने ब्राउज़र में आईये और कोई भी ब्राउज़र को ओपन करे जैसे की Opera Mini
5. ब्राउज़र के सर्च इंजन में download4.cc ओपन कीजिये
6. जैसे ही यह वेबसाइट ओपन होगी उस वेबसाइट के सर्च बार में वह लिंक जो आपने यूट्यूब से कॉपी करि थी उसे पेस्ट कर दीजिये और सर्च पर क्लिक कीजिये
7. जैसे आप एंटर करेंगे आपने जो वीडियो सर्च किया था वह वीडियो आपके सामने डिस्प्ले होगा
8. उसके निचे आपको आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है वह सब ऑप्शन दिखाई देंगे
9. आपको जो भी क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड करना है आप वह वीडियो डाउनलोड कर सकते है।