2014 में जब मार्क ज़ुकेरबर्ग ने WhatsApp को खरीद लिया था उसके बाद WhatsApp एप्लीकेशन में काफी सारे फीचर्स अपग्रेड हुए थे
उन मेसे यह एक फीचर्स है. इस फीचर्स के जरिये व्यक्ति अगर किसी को गलती से WhatsApp पर मैसेज भेज देता है
और वह इस मैसेज को सामने वाले व्यक्ति के देखने से पहले ही अगर डिलीट करना चाहता है तो मैसेज भेजने के 10 मिनट के अंदर उस भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकता है।
इस फीचर में एक कमी यह है की अगर आप कोई मैसेज डिलीट करते है तो जिस भी पर्सन को आपने सेंड किया हुआ मैसेज डिलीट किया है
तो सामने वाले पर्सन को यह नोटिफाई होता है की मैसेज deleted. अगर आप यह जानना चाहते है की WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे तो इस आर्टिकल पर बने रहिये।
Whatsapp क्या है?

स्मार्टफोन use करने वाला हर एक व्यक्ति WhatsApp के बारे में तो जानता ही होगा, अगर आपको WhatsApp के बारे में नहीं मालूम की WhatsApp क्या है
तो हम आपको बता दे की WhatsApp एक Social मीडिया चैटिंग एप्लीकेशन है जिसमे व्यक्ति एक दूसरे के साथ टेक्स्ट मैसेज के जरिये, कॉलिंग के जरिये बात कर सकता है साथ ही साथ अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, इत्यादि सब शेयर कर सकता है।
WhatsApp Delete मैसेज कैसे देखे?
WhatsApp पर हमें जभी कोई मैसेज भेजता है और तुरंत डिलीट कर देता है तो हमें मन ही मन में यह सवाल घूमता रहता है की
उसने क्या मैसेज भेजा होगा इस कारन की वजह से लोग यह जानना चाहते है की WhatsApp पर डिलीट मैसेज कैसे देखे?
WhatsApp पर डिलीट मैसेज देखने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन और वीडियो आपको मिल जायेंगे लेकिन उन मेसे कुछ फेक भी होते है। तो चलिए जानते है WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे?
किसी अन्य व्यक्ति ने किया हुआ मैसेज जब वह तुरंत delete for everyone कर देता है, उस डिलीट मैसेज को देखने के लिए या फिर उसकी रिकवरी करने के लिए कोनसा प्रोसेस करना चाहिए यह हम निचे दिए गए मेथड्स में जानेंगे।
- सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Notisave नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद यह एप मोबाइल के नोटिफिकेशन के लिए access मांगेगा उसे आपको allow कर देना है।
- जैसे ही आप allow करेंगे आप मोबाइल के सेटिंग में चले जायेंगे वह पर आपको Notisave को इनेबल यानि की on कर लेना है, और allow पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद यह एप आपके पास से मीडिया स्टोरेज के लिए परमिशन मांगेगा उसको भी आपको allow कर देना है।
- ब्लॉक नोटफिकेशन में आपको सिर्फ WhatsApp को छोड़ कर सभी को इनेबल कर देना है।
- इतना करने के बाद आपको इस आप में notisave को Auto start करने का ऑप्शन आएगा वह पर Notisave को इनेबल कर देना है।
- ताकि Notisave एप बैकग्राउंड में आपके WhatsApp के delete मैसेज को सेव करता रहे।
- अभी आपकी सारी सेटिंग होचुकी है अभी कोई भी व्यक्ति अगर आपको मैसेज भेजके डिलीट कर देता है तो यह आप उन मैसेज को सेव करता रहेगा।
Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें?
अक्सर हम जभी कोई व्यक्ति को मैसेज भेजते समय कई बार ऐसा होता है की हम गलती से कुछ और भेज देते है या फिर कोई टाइपिंग मिस्टेक हो जाती है
इसीलिए हम वो मैसेज डिलीट कर देते है ऐसे मैसेज को अगर हम वापिस लाना होतो हम बिना कोई समस्या से वापिस ला सकते है, इस में हम जानेगें की Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें।
Whatsapp के इन मैसेज को वापिस लाने के लिए आपको कोई अलग से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है।
- सबसे पहले आपको अपन मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना है उसके बाद Whatsapp वाले फोल्डर में जाना है।
- Whatsapp के फोल्डर में आपको database में क्लिक करना है।
- Database के इस फोल्डर में Whatsapp की बैकअप फाइल्स स्टोर रहती है।
- वह पर आपको msgstore.db.crypt14 नाम की बैकअप फाइल मिलेगी।
- उसको रीनेम करके आपको msgstore_backup.db.crypt14 लिख देना है। ताकि यह नए फाइल के साथ replace ना हो पाए।
- अब उस फोल्डर में जो Backup फाइल है उसका नाम msgstore.db.crypt14 रख दें।
- अभी गूगल ड्राइव में जाकर Whatsapp को बैकअप को डिलीट कर दे।
- इसके बाद Whatsapp को अनइंस्टाल करे और फिरसे इनस्टॉल करे।
- जब आप Whatsapp इनस्टॉल करेंगे आपको वेरीफाई करने के बाद लोकल स्टोरेज से Backup लेनेका ऑप्शन आएगा।
- इसमें आपको msgstore.db.crypt14 फाइल को सेलेक्ट करना है।
- और फिर रिस्टोर पर क्लिक करे।
Also Read:
Whatsapp के डिलीट मैसेज वापिस लाने के फायदे?
कई बार क्या होता है की की हम किसी व्यक्ति को कोई इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंटंस या डिटेल्स भेजते है तो हम से जाने अनजाने में वह मैसेज डिलीट हो जाता है
और हमारी भेजी हुई कोई भी डिटेल्स या फिर इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स भी उसी के साथ डिलीट होजाता है।
Whatsapp के डिलीट मैसेज वापिस लाने वाले तरीके से हम अपने द्वारा डिलीट किये गए मैसेज को वापिस लेकर उन महत्वपूर्ण डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स को बचाने में सफल हो सकते है
जिसकी वजहसे हम कोई बड़ा नुकसान होने से बच सकते है। अगर किसीने आपको कोई फोटो भेजी हो, वीडियो भेजी हो
किसी का कांटेक्ट नंबर भेजा हो, यह सब अगर गलती से डिलीट होजाता है तो आप ऊपर दिए गए मेथड्स के जरिये अपने Whatsapp के डिलीट मैसेज वापिस ला सकते है।
Conclusion
मानते है की आज का दौर डिजिटल का दौर है सभी को टेक्नोलॉजी के बारे मे पता होना चाहिए, लेकिन आज भी हमारे देश में कई ऐसे राज्य है जहा पर लोगो को टेक्नोलॉजी के बारेमे ज्यादा जानकारी नहीं होती।
इस आर्टिकल के जरिये हम उन जैसे कई लोगो के पास टेक्नोलॉजी से जुडी इनफार्मेशन और Whatsapp के डिलीट होने वाले मैसेज को वापिस लाने का क्या प्रोसेस है
इन सभी के बारे मे Information को pahuchane के लिए मददरूप साबित हो सकते है, ऊपर दिए गए मेथड्स या फिर प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने deleted Whatsapp मैसेज को दोबारा से रिस्टोर कर सकते है।
आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो हमें कमेंट के जरिये बता सकते है ताकि हम आपके लिए ऐसे नए नए टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी आप तक पोहचा सके।