Moto Edge 60 Ultra :- मोटोरोला कंपनी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए जल्द ही तगड़े कैमरा और भयंकर फिचर्स वाला स्मार्टफोन उतारने वाला है यह स्मार्टफोन Moto Edge 60 Ultra है यह स्मार्टफोन अपने तगड़े फिचर्स से सभी स्मार्टफोन कंपनियों के छक्के छुड़ाने वाला है इसमें 200 मेगापिक्सल का तगड़ा कैमरा मिलने वाला है तो आज हम हमारे इस लेख में हम मोटो एज 60 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च की डेट की जानकारी देने वाले है !
Moto Edge 60 Ultra Specification
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फिचर्स के मामले में बेहद शानदार होंने वाला है इसके अंदर पावर फुल कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है मोटरोला इस फोन इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और 150 वाल्ट का फास्ट चार्जर देने वाली है और इसमें आपको 12जीबी की रैम और 512जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है इस फोन का डाईमेंशन 161.2 x 74 x 8.6mm हो सकता है इनके अलावा मोटोरोला और भी कई फीचर्स देने वाली है जिनकी जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
विशेषता | विवरण |
---|---|
सामान्य | एंड्रॉइड v15 |
फिंगरप्रिंट सेंसर | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
डिस्प्ले | 6.82 इंच, OLED स्क्रीन |
रिज़ॉल्यूशन | 1200 x 2780 पिक्सल |
पिक्सल डेंसिटी | 444 ppi |
ब्राइटनेस | Dolby Vision, DCI-P3 रंग स्थान, पीक ब्राइटनेस: 3000 निट्स, HDR10+ |
ग्लास | Corning Gorilla Glass Victus Plus |
रिफ्रेश रेट | 165 Hz रिफ्रेश रेट, 480 Hz टच सैंपलिंग रेट |
डिस्प्ले डिजाइन | पंच होल डिस्प्ले |
कैमरा | 200 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा (OIS के साथ) |
वीडियो रिकॉर्डिंग | 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग |
फ्रंट कैमरा | 60 MP फ्रंट कैमरा |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 चिपसेट |
प्रोसेसर | ऑक्टा कोर प्रोसेसर |
रैम | 12 GB RAM |
इनबिल्ट मेमोरी | 512 GB |
मेमोरी कार्ड | समर्थित नहीं |
कनेक्टिविटी | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2 |
बैटरी | 4600 mAh बैटरी |
चार्जिंग | 150W फास्ट चार्जिंग, 60W वायरलेस चार्जिंग, 5W रिवर्स चार्जिंग |
अतिरिक्त | कोई FM रेडियो नहीं, 3.5mm हेडफोन जैक नहीं |
Moto Edge 60 Ultra Camera
मोटरोला के आने वाले स्मार्टफोन में हमको बहुत ही भयंकर क्वालिटी का कैमरा मिलने वाला है इसमें हमको ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है जो 200 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है और इसके फ्रंट में हमको 60 मेगापिक्सल का तगड़ा शेल्फी कैमरा मिलने वाला है मोटोरोला फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा में पोट्रेट, एचडीआर, पनोरमा जैसे शानदार फिचर्स देने वाली है
Moto Edge 60 Ultra Display
मोटरोला इस फोन में पंच हॉल नोच डिसप्ले देने वाला है जो कर्व्ड डिस्प्ले होने वाली है इसके अंदर 1 बिलियन कलर्स कॉम्बिनेशन मिलने वाला है इसकी डिस्प्ले का साइन 6.85 इंच का होने वाला है इसके अंदर आपको अधिकतम ब्राइटनेश 3000 नीट्स और डॉल्बी विजन मिलने वाली है इस डिस्प्ले के फिचर्स की बात करे तो इसमें 1200 x 2780 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 165 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 480 हार्ट्ज का टच सेंपलिंग रेट मिलने वाला है इस डिसप्ले की पीपीआई 444 होने वाली है मोटरोला इस तगड़ी डिसप्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन देने वाली है
Moto Edge 60 Ultra Processor
मोटरोला का यह शानदार अपकमिंग स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 15 पर बेस्ड होने वाला है इसमें मोटरोला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट देने वाली है इसमें CPU ऑक्टा कोर मिलने वाला है और मोटोरोला इस फोन में उच्च क्वालिटी के गेमिंग चलाने के लिए इसमें अत्येथिक हाई क्वालिटी का GPU देने वाली है जिससे आप कोई भी गेम आसानी से चला सकते है जो इस फोन को एक बेहद तगड़ा स्मार्टफोन बना देता है
Moto Edge 60 Ultra Battery And Charger
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन बैटरी के मामले में भी बेहद तगड़ा होने वाला है इसमें आपको 4600 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो नॉन रिमूवेबल होने वाली है और इस साथ तगड़ा चार्जर मिलने वाला है जो 150 वाल्ट का फास्ट चार्जर होने वाला है यह चार्जर इस फोन को 20 मिनट के अंदर 80% से अधिक चार्ज कर सकता है और मोटोरोला इस फोन के अंदर 60 वाल्ट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी देने वाली है
Moto Edge 60 Ultra Launch Date
मोटोरोला के इस शानदार स्मार्टफोन के फिचर्स लीक होने के बाद से ही मोटोरोला के ग्राहक इस फोन के लॉन्च डेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन मोटोरोला ने अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई सूचना नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है की मोटोरोला इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 4 दिसबर 2024 को उतार सकता है
Moto Edge 60 Ultra Price
मोटोरोला के ग्राहक इस फोन के कीमत की जानकारी जानने के लिए बेहद उत्सुक हो रहे है लेकिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नही दी है लेकिन न्यूज में बताया जा रहा है की मोटरोला इस फोन को 2 या 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगा और इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रूपयो से शुरू सकती है
निष्कर्ष
साथियों आज हमने हमारे इस लेख के जरिए मोटोरोला के शानदार स्मार्टफोन मोटो एज 60 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी, लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे