Meesho App क्या है और घर बैठे इससे पैसे कैसे कमाये (2022 में)

आप सभी के मन में एक सवाल आ रहा होगा की मीशो app क्या है ? Meesho app एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिससे आप काफी सारा सामान खरीद सकते है, जिस तरह आप amazon और फ्लिपकार्ट से सामान खरीदते है, उसी तरह की यह एक Ecommerce Application है। 

आपने आज तक कई सारी ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स स्टोर्स से सामान ख़रीदा होगा, उसी तरह आप मीशो से भी अपनी ज़रूरी चीज़ वस्तुए खरीद सकते है। 

मीशो एप्लीकेशन के बारे में आप शायद नहीं जानते लेकिन वह पहले Ecommerce application नहीं थी, वो सिर्फ एक Reselling App थी जिसमे wholesalers और retailers अपनी products लिस्ट करते थे और मीशो उनको Resellers को देता था। 

Resellers उनके नेटवर्क में वह सारी प्रोडक्ट्स को promote करते थे, और जब भी कोई order आता था तो वह उनको मीशो को forward करते है, और meesho product owners को

और फिर वह owner उस product को कस्टमर तक डिलीवर करता था, इस तरह मीशो का बिज़नेस होता है। 

लेकिन इस बिज़नेस में काफी सफलता मिलने के बाद मीशो को काफी सारी एक्सटर्नल फंडिंग मिलने लगी, और मीशो का बिज़नेस बढ़ता गया, और आज के समय में मीशो दूसरी reputed ecommerce sites को टक्कर देने वाली कंपनी बन चुकी है। 

Meesho App क्या है? (What is Meesho in Hindi)

Meeshu App Kya Hai 1

जैसे हमने अभी ऊपर देखा की मीशो एप्लीकेशन एक online ecommerce application है जिसमे Whole Sellers, manufacturers, और retailers अपनी products online बेचने के लिए list करते है, और मीशो उनको बेचता है अपने कस्टमर्स को। 

Customers को भी मीशो एप्लीकेशन से सामान खरीदने में काफी आसानी होती है, क्योंकि यहाँ से कस्टमर को सारी चीज़े घर बैठे ही मिल जाती है, और काफी सारी चीज़ो की तो मीशो free home delivery करता है, जो की कस्टमर के लिए फायदेमंद है। 

मीशो एप्लीकेशन से आप साड़ी, सूट, कुर्ती, दूसरे कपडे, exersice का सामन, home appliances, कटलरी की चीज़ें, श्रृंगार की चीज़ें, और उसके अलावा बहुत कुछ खरीद सकते है। 

इसके अलावा Meesho app एक डिजिटल मार्केटिंग app है जिससे आप अपने खुदके सामान को भी लिस्ट कर सकते है, मतलब की बेच सकते है। इस app में आपको यह भी फीचर्स मिलता है। 

Meesho App के Features क्या है?

Meesho एक कमर्शियल शॉपिंग app है जैसे की amazon, flipkart इत्यादि. हर एक शॉपिंग एप्लीकेशन के अपने अपने फीचर्स होते है जिसकी वजह से कस्टमर इन साइट या फिर app से शॉपिंग करना पसंद करते है। meesho app की अपनी कुछ फीचर्स है जिसके कारन यह मार्किट में इतना पॉपुलर है। तो चलिए जानते है meesho app के फीचर्स के बारेमे। 

जभी हम कोई ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कोई भी वस्तु की खरीदी करते है तो हमें यह डर लगा रहता है की क्या वह प्रोडक्ट जो हमने ख़रीदा है वह अच्छा निकलेगा या फिर नहीं. यह डर को दूर करने के लिए ये meesho app आपको 7 डेज return policy का फीचर्स देती है। 

अगर आप meesho पर कोई प्रोडक्ट परचेस करते है और वह चीज आपको कोई कारन पसदं नहीं आती या फिर उसमे कोई नुकसान है तो उन चीज को वापिस meesho को return कर सकते है। 

अक्सर लोग जभी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए घबराते है उन्हें ऐसा लगता है की अगर में पेमेंट कर दूंगा और मेरा सामान नहीं आय तो। लेकिन इसके लिए भी आपको डरने की कोई आवश्कयता नहीं है meesho कस्टमर के सवलियत के लिए कॅश on डिलीवरी का ऑप्शन देता है जिससे अगर कोई कस्टमर अगर कॅश on डिलीवरी करना चाहता है तो वह कर सकता है.

Meesho app की सबसे खास बात यह है की अगर कोई कस्टमर नए से रजिस्टर करता है इस app में आपको कोई भी पहले आर्डर पर 50 से 100 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। 

मान लीजिये अगर आपका कोई भी प्रकार का बिज़नेस है और आप अपना सामना ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आपको अपना सामन बेचने के लिए कही और जानेकी जरुरत नहीं है आप meesho app के जरिये अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते है और प्रॉफिट कमा सकते है। 

ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके आप अपना सामान बेच सकते है। 

Also Read:

Meesho App के फायदे

  • Meesho app के बहुत सारे फायदे है जैसे की इस पर भारी मात्रा में छूट मिलती है जैसे ही अगर कोई कस्टमर इस app में नए से रजिस्टर करता है तो उसमे कस्टमर को पहले आर्डर पर 100 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। 
  • Meesho एप्लीकेशन में अगर कस्टमर को कॅश on डिलीवरी की सुविधा मिलती है। 
  • इस एप्लीकेशन में 7 days return पालिसी कस्टमर को मिलती है 
  • अगर आप अपना रेसेल्लिंग का बिज़नेस करना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आप मीशो app के जरिये कर सकते है। 
  • इसमें आप zero इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस शुरू कर सकते है 
  • मीशो app में हर आइटम होलसेल रेट में बिकती है जिससे कस्टमर को फायदा मिल सके 
  • अगर आप मीशो के जरिये अपना बिज़नेस शुरू करते है तो आपको डिलीवरी के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है, मीशो से pickup बॉय आकर आपका सामान ले जायेगा यह सब मीशो के जरिये होता है। 
  • मीशो में हर प्रोडक्ट्स की क्वालिटी एकदम बेस्ट होती है 

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए

मीशो एक शॉपिंग साइट के साथ साथ ऑनलाइन बिज़नेस प्लेटफार्म भी है यहाँ पर कोई भी व्यक्ति अपने लिए पसंदीदा सामना खरीद भी सकता है और अपना पसंदीदा सामान बेच भी सकता है,अगर आप भी मीशो एप से पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए इसमें हम आपको मीशो के जरिये पैसे कैसे कमाए जाए वह सब जानकारी हम इसमें देनेवाले है। 

मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको मीशो के जितने भी प्रोडक्ट्स के उनमेसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स को अपने नेटवर्क  के जरिये बेचना होता हो, नेटवर्क बनाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की इंस्टग्राम, फेसबुक, यूट्यूब वगेरा। 

मीशो के एप के जरिये आप आसानी से घर पर बैठकर महीना 20-30 हजार कमा सकते है। आप जिस भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके है उसकी एफिलिएट लिंक अपने नेटवर्क के लोगोको भेज दीजिये जभी आर्डर बुक होजाता है कसटमर को उसको सामान मीशो के जरिये डिलीवर कर दिया जाता है। 

मीशो काफी प्रसिद्ध एप है आज कल हर कोई मीशो से चीज मंगवाना पसंद करता है इसके लिए आपको अपनी प्रोडक्ट की फोटो और उसकी प्रोडक्ट डिटेल अपने reselling ग्रुप में शेयर करना है। 

  • मीशो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो अपना सेल्लिंग ग्रुप बनाये उन ग्रुप में उनसे भी को ऐड करे जिसे शॉपिंग करना पसंद है, और उन सभी लोगो को डेली कोई ना कोई मीशो प्रोडक्ट शेयर करे जो लोग खरीदना पसंद करते हो। 
  • उसके बाद प्रोडक्ट सिलेक्शन बहुत ही जरुरी स्टेप है अगर आप यह नहीं जानते की कौनसे लोगो को कौनसा प्रोडक्ट बेचना है तो आप अपनी सेल्स नहीं generate कर पाएंगे इसीलिए प्रोडक्ट्स सिलेक्शन बहुत जरुरी है। 
  • इसके बाद अपने प्रोडक्ट को social मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है जिससे आपको सेल्स मिल सके आज कल लोग social मीडिया पर ज्यादा ऑनलाइन रहते है अगर आप अपनी प्रोडक्ट लगातार इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालते है तो आपको सेल्स मिलनेकी सम्भावना और अधिक बढ़ जाती है। 

कस्टमर के लिए प्रोडक्ट कैसे आर्डर करे 

  1. कस्टमर ने जो आइटम सेलेक्ट करि है प्रोडक्ट पेज को ओपन करे और view  प्रोडक्ट पर क्लिक करे 
  2. इसके बाद buy now पर क्लिक करे 
  3. फिर कस्टमर ने जितने क्वांटिटी आर्डर की है उतना क्वांटिटी और साइज डाले और continue पर क्लिक करे 
  4. इसके बाद प्रोडक्ट की डिटेल्स और प्राइसिंग दिखाई जाएगी वह पर भी आपको continue पर क्लिक करना है 
  5. उसके बाद कस्टमर का नाम और पता डाले ताकि प्रोडक्ट कस्टमर के पते पर डिलीवर हो सके 
  6. आगे आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है, मीशो आपको हर प्रकार की पेमेंट मेथड प्रदान करता है जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, upi, cash on डिलीवरी आप कॅश on डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये इससे कस्टमर का भरोसा बना रहता है.
  7. अभी थोड़ा निचे आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको सेल्लिंग to कस्टमर का ऑप्शन सेलेक्ट करे और अपना मार्जिन सेलेक्ट करे आप जो मार्जिन सेलेक्ट करेंगे वही आपकी कमाई होगी। 
  8. इसके बाद अपना नाम डाले और प्लेस आर्डर पर क्लिक करे अभी आपका आगे का काम मीशो संभाल लेगा। 
  9. जैसे ही आपका आर्डर कस्टमर को डिलीवर होजायेगा आपका पैसा आपके अकाउंट में आजायेगा। 

 मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें

मीशो दिन प्रति दिन इंडियन में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहा है खास कर महिलाये मीशो एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है जैसे की मीशो साड़ी, मीशो सूट, मीशो लेडीज कुर्ती,मीशो ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि सब सर्च करते रहते है। अगर आप भी जानना चाहते है की मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। 

  1. सबसे पहले तो आपको मीशो एप्लीकेशन अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी। 
  2. उसेक बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है। उसके बाद आपको एक otp प्राप्त होगा sms के द्वारा उसे डालना है। 
  3. जैसे ही आप otp डालेंगे आपके सामने मीशो का होम पेज दिखाई देगा 
  4. उस होम पेज परसे आपको जो भी चीज पसंद है आप सेलेक्ट करना है 
  5. उसके बाद वह प्रोडक्ट को आपको ऐड to कार्ट पर क्लिक करना है 
  6. यहाँ से आप अपने साइज की आइटम ऐड करके कितनी क्वांटिटी में चाहिए वह सेलेक्ट करना है और continue पर क्लिक करना है 
  7. उसके बाद आपको अपना पता add करना है उसके लिए new address पे क्लिक करे। 
  8. Address में आपको सही से अपना पता एंटर करना होगा जिससे मीशो का डिलीवरी बॉय सीधा आपके घर पर आ सके। 
  9. उसके बाद आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है की आप किस तरह से पेमेंट करना चाहते है जैसे की मीशो की और से आपको तीन प्रकार की पेमेंट ऑप्शन मिलते है कॅश on delivery, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI से। 
  10. इसके बाद आपको प्लेस आर्डर पर क्लिक करना है और बस आपका आर्डर कन्फर्म होजायेगा और दिए गए समय में आपका आर्डर आप तक पोहोच जायेगा। 

मीशो सेलर कैसे बने?

मीशो सेलर बनने के लिए आपको आवश्यक बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है और वह क्या क्या है उसके लिए निचे आपको स्टेप्स दिए गए है उनको फॉलो करके आप मीशो सेलर बन सकते है। 

  • मीशो सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए उसके बाद अपनी एक प्रोफेशनल ईमेल id, GST नंबर कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए आज के टाइम GST नंबर बहुत ही आवश्यक है। और एक आपका पर्सनल बैंक अकाउंट नंबर। जिसमे आप अपना पेमेंट प्राप्त कर सके। 
  • मीशो सेलर बनने के लिए आपको supplier.meesho.com ओपन करना होगा। 
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको start selling ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना नंबर डालना है जिसे आप अपना otp प्राप्त कर सके 
  • इसके साथ अपनी बिज़नेस ईमेल id को डाल कर, एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है 
  • निचे आपको चेक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है 
  • उसके बाद आपको अपना GST नंबर एंटर करना है और verify कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है,नेक्स्ट पेज में आपको अपना पिक उप लोकेशन डालना है जिससे मीशो आपके पते पर आके प्रोडक्ट को पिक उप कर सके। 
  • नेक्स्ट पेज में आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे की बैंक अकाउंट नंबर, ifsc कोड, डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको सप्लाई डिटेल वाले ऑप्शन में अपना बिज़नेस का नाम एंटर करना है और अपने नाम की जानकारी देनी है,अंत में I Agree पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको congratulation वाला मैसेज दिखाई देगा और स्टार्ट सेल्लिंग वाला ऑप्शन दिखाई देगा अभी आपका मीशो सेलर अकाउंट कोई प्रोडक्ट को सेल करने के लिए रेडी है। 

मीशो पर ज्यादा ग्राहक पाने के लिए क्या करें?

मीशो पर ज्यादा ग्राहक के लिए आप को एक अच्छी प्रोडक्ट सेलेक्ट करनी है जिससे वह आपके कस्टमर को पसंद आजाये, इसके अलावा आपको अपना स्ट्रांग कस्टमर ग्रुप बनाना है और उन्हें डेली अपडेट शेयर करनी है।

ज्यादा ग्राहक के लिए आप अपनी प्रोडक्ट social मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है, साथ ही में आप फेसबुक पर ad रन कर सकते है। फेसबुक और गूगल ad रन करने के लिए एक बेहतर टूल्स एंड सर्विस प्रदान करता है.

इसके अलावा आप olx, फेसबुक बिज़नेस, इंस्टग्राम बिज़नेस, quicker,whats app बिज़नेस इन सभी एप्लीकेशन पर अपनी प्रोडक्ट्स शेयर करके इनकी फोटोज अपलोड करके आप मीशो पर ज्यादा ग्राहक प्राप्त कर सकते है 

Meesho App Download कैसे करें?

मीशो एप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाए और वह से इस एप को डाउनलोड कर सकते है। 

Meesho App में अकाउंट कैसे बनाते है?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मिशो एप डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है 
  2. उसके बाद मीशो एप को ओपन करना है जैसे ही एप ओपन करके कंटिन्यू करेंगे आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको अपना नंबर एंटर करना है। 
  3. उसके बाद आपको OTP के लिए msg आएगा उस OTP को आपको एंटर करना है एंटर करने ही एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसको allow कर देना है। 
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है उसके बाद आप मीशो एप इस्तेमाल करने के लिए रेडी है। 

Conclusion

अगर आप एक स्टूडेंट है, या फिर हाउस वाइफ है अगर घर पर बैठे अपने लिए एक इनकम सोर्स generate करना चाहते है और आपके फॅमिली को financially सपोर्ट करना चाहते है तो मीशो आपके लिए बेस्ट एप है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए। 

इस आर्टिकल में आपको मीशो में लॉगिन करने से लेकर कैसे शॉपिंग करे, कैसे अपना सेलर id बनाये वो सभी जानकर दी हुई है अगर आप सचमे मीशो के एप के जरिये अपना ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा करना चाहते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो आपके लिया यह एक बेस्ट बिज़नेस बन सकता है। 

FAQs:

Q1: क्या Meesho एप सेफ है?

Ans: मीशो एप भारत की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध reselling एप है इसका टोटल फंडिंग $500 million है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह एप कितनी पॉपुलर है.

इसका हेड ऑफिस बंगलुरु में स्थित है और वह से इस कंपनी को ऑपरेट किया जाता है, यह एकदम सुरक्षित एप्लीकेशन इसमें कोई भी प्रकार का फ्रॉड नहीं है। गूगल प्ले स्टोर पर टोटल 100 million यूजर द्वारा इस एप को इनस्टॉल किया गया है। 

Q2: Meesho App से कितना कमा सकते हैं?

Ans: अगर आप अच्छी तरीके से मीशो एप पर सेल्लिंग करते है पूरी ईमानदारी से तो इस पर बिज़नेस करके घर पे बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के महीना 25000 से 30000 तक कमा सकते है। 

Q3: ऑर्डर प्लेस हुआ या नही कैसे पता करें?

Ans: मीशो एप द्वारा जभी आप कोई चीज आर्डर करते है उस आर्डर को ट्रैक करने के लिए मतलब की आपका आर्डर प्लेस हुआ है या नहीं

यह पता लगाने के लिए आप अपने मीशो एप के आर्डर सेक्शन में जाना है, वहा पर आपको जो भी आइटम आर्डर किया है कितने क्वांटिटी में किया है कितना प्राइस है,

आपको आर्डर डिस्पैच हुआ है की नहीं, आर्डर कितने समय तक आपको मिल जायेगा, या फिर आपको अपना आर्डर डिलीवर हो चूका है यह सब जानकारी आपको आर्डर सेक्शन में मिल जाएगी। 

Q4: मीशो पर आर्डर कितने दिन में घर आता है?

Ans: मीशो का आर्डर आपके घर पर 2 से 3 दिन के अंदर आजाता है लेकिन यह डिपेंड करता है की आप कहा पर रह रहे हो जैसे की आप शहर में रह रहे हो, गांव में रह रहे है, शहर के बहार थोड़ी दुरी के अंतर पर रह रहे हो। 

अगर आपका घर शहर में है तो आपका आर्डर जल्दी आजाता है। यह कस्टमर के लोकेशन पर डिपेंड करता है। 

Q5: Meesho Products की Quality कैसी होती है?

Ans: देखा जाये तो मीशो एप यूजर के द्वारा 100+ मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हुई है इससे आप पता लगा सकते है की कितने लोग इस एप को इस्तेमाल कर रह है,

अगर इतने लोग इससे आर्डर कर रहे है तो आप अंदाजा लगा सकते है की एप पर बिकने वाले सामान की क्वालिटी सबसे बढ़िया होती है। 

Leave a Comment