THAR ROXX है आपके लिए सबसे बेस्ट चॉइस, इसमें आपको मिलेंगे जबरदश्त फ़ीचर और 2 गुना पॉवर

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे पहले आर्टिकल में जैसा कि आप लोग आजकल Mahindra Thar ROXX के बारे में बहुत ज्यादा सुन रहे होंगे जो की हाल ही में लॉन्च की गई है और इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आपको पुरानी वाली THAR खरीदनी चाहिए या फिर नई वाली Mahindra Thar ROXX तो दोस्तों यह जानकारी जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें

Thar ROXX Details

फाइव सीटर गाड़ी में यानी कि जिस गाड़ी में 5 लोग बैठ सकते हैं उन गाड़ियों में आज की तारीख में Mahindra Thar पूरे भारत में सबसे ज्यादा मशहूर गाड़ी है इस गाड़ी को हर उम्र के लोग खरीदना चाहते हैं क्योंकि इस गाड़ी की लुकिंग और इस गाड़ी का पावर आप लोगों को इस गाड़ी का दीवाना बना देता है लेकिन अभी हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने इस थार का नया मॉडल लांच कर दिया है और नई वाली THAR में आपको एडवांस लेवल के फीचर और एडवांस लेवल की सेफ्टी मिलती है तो अब आपको कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए, चलिए जानते है

Thar Roxx

दोस्तों MAHINDRA की इस नई THAR ROXX में सबसे पहले आपको 5 डोर देखने को मिलेंगे  वही पुरानी वाली थार में आपको 3 डोर की सुविधा दी जाती थी जो की काफी ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आती थी क्योंकि पुरानी वाली थार में पैसेंजर को भी उतरने और चढ़ने के लिए आगे के डोर का इस्तेमाल करना होता था लेकिन अब नई वाली THAR ROXX में महिंद्रा कंपनी ने 5 डोर देकर इस समस्या का समाधान कर दिया है

लेकिन दोस्तों सिर्फ यही कारण नहीं है जिससे कि आपको यह गाड़ी पसंद आ जाए क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो केवल दो लोग ही गाड़ी में अधिकतर सफर करते हैं जिनके लिए गाड़ी में 2 डोर ही काफी है इसीलिए MAHINDRA कंपनी ने नई वाली थार में एक से एक नए फीचर लोड किए हैं

  • सबसे पहली बात इस गाड़ी में आपको सनरूफ दिया जाएगा
  • यह गाड़ी भी फाइव सीटर रहेगी लेकिन इसमें आपको पीछे की साइड में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा
  • नई वाली थार की जो रूफ है वह आपको मेटल की मिलेगी जो काफी अधिक मजबूत है
  • नई वाली थार में आपको म्यूजिक के लिए हरमन कंपनी के साउंड सिस्टम दिए गए हैं
  • पहले आपको 17 इंच के एलॉय मिलते थे लेकिन अब आपको 19 इंच के एलॉय मिलेंगे
  • इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जिससे आप गाड़ी के चारों तरफ देख सकते हो
  • फ्रंट हेडलैंप और फोग लैंप दोनों में एलईडी दी गई है

इसके अलावा इसके अन्य फीचर की बात करें तो इस गाड़ी को 4 बाई 2 और फोर बाई फोर दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है यह गाड़ी आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में देखने को मिलेगी इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट मिल जाएंगे !

Mahindra Thar Roxx कीमत

दोस्तों इस गाड़ी की अगर कीमत की बात करें तो महिंद्रा कंपनी के अनुसार इस गाड़ी की पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13 लख रुपए से शुरू होगी वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत आपको 14 लख रुपए से शुरू होती हुई देखने को मिलेगी !

Mahindra Thar Roxx कलर

दोस्तों महिंद्रा कंपनी ने इस बार लॉन्चिंग पर ही महिंद्रा थार को अनेक रंगों में लॉन्च किया है जिसमें सबसे पहले आपको व्हाइट कलर ब्लैक कलर रेड कलर देखने को मिलते हैं इसके अलावा इसमें गोल्डन कलर सिल्वर कलर और ब्लू कलर भी मिल जाएंगे

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप भी अभी तक कंफ्यूज है कि आपको कौन सी गाड़ी लेना सही रहेगा तो अगर आप कुछ समय इंतजार कर सकते हैं तो आपको नई वाली महिंद्रा थार जिसका नाम थार रॉक्स रखा गया है लेनी चाहिए क्योंकि पुरानी वाली महिंद्रा थार और नई वाली महिंद्रा थार की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है !

mahindratharroxx, tharroxx, thar roxx , mahindra thar roxx

Leave a Comment