Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/gaadiphone/gazabjankari.com/wp-includes/functions.php on line 6114
iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra - Gazab Jankari

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra :- ग्लोबल मार्केट में एप्पल और सैमसंग दोनो ही सबसे स्मार्टफोन कंपनिया मानी जाती है इन दोनो कंपनिया ने इस साल अपने दो तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन iPhone 16 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra है आज हमारे इस लेख में हम इस दोनो ही फोन के फिचर्स की जानकारी देने वाले है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े .

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Display

आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के अंदर 6.9 इंच की LTPO सुपर रेटीना एक्सडीआर OlED डिस्प्ले दी गई है यह डिसप्ले 120 हार्ट्ज के रिफ्रेश रेट,HDR 10, डॉल्बी विजन,और 2000 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है आइफोन ने इस डिस्प्ले के अंदर 460 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी है और इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए आइफोन ने इसके ऊपर सेरामिक शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है

और सैमसंग s24 अल्ट्रा स्मार्टफोन के अंदर 6.8 इंच की डायनेमिक LTPO एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है इसमें HDR 10+, 120 हार्ट्ज का रिफर्श रेट और 2600 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है इसमें 1440 x 3120 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 505 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है इसके ऊपर सैमसंग ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आरमर प्रोटेक्शन दिया है

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra
iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

इन दोनों ही फोन के अंदर बहुत ही शानदार क्वालिटी का कैमरा दिया गया है आइफोन 16 प्रो मैक्स में 12 मेगापिक्सल का सिंगल शेल्फी कैमरा मिलता है और इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर दिए गए है इसमें डुअल एलईडी टोन, पनोरमा,पोट्रेट,फिचर्स मिलते है जबकि सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 12 मेगापिक्सल का सिंगल शेल्फी कैमरा मिलता है और इसके बैक साइड में 200 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है इसके कैमरा में पोट्रेट,स्लो मोशन,नाइट मोड़, पनोरमा फिचर्स मिलते है !

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

दोस्तों आईफोन 16 प्रो मैक्स के अंदर एप्पल कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS V18 पर आधारित Apple A18 Pro चिपसेट दी गई है इसमें CPU हेक्सा कोर और GPU Apple GPU दिया गया है साथ ही सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 3.39 गीगा हार्ट्ज का CPU और Adreno 750 GPU दिया गया है

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Battery And Charger

एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में 4676 mAh की लिथियम पॉलिमर की नॉन रिमूवबल बैटरी दी है इसका विडियो प्लेबैक टाइम 27 घंटे है इसके साथ 30 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 30 मिनट में 50% से अधिक चार्ज कर सकता है इसमें 30 वाल्ट का वायर लेस चार्जर मिलता है दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के अंदर 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो नॉन रिमूवेबल है और इसके साथ सैमसंग में 45 वोल्ट का चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो इस 30 मिनट में 65% से चार्ज कर सकता है इसमें 15 वाल्ट का वायर लेस और 4.5 वाल्ट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra
iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra Price

दोस्तों दोनों ही स्मार्टफोन अपनी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन है इसलिए दोनो स्मार्टफोन की कीमत बेहद अधिक है आइफोन प्रो मैक्स के 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रूपए,512जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,900 रुपए और तीसरे वेरिएंट 1TB स्टोरेज की 1,84,900 रुपए है सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा भी तीन स्टोरेज में आता है इसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,06,400 रुपए,512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,23,299 रुपए और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,998 रुपए है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमारे इस लेख के जरिए हमने आईफोन 16 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पीफिकेशन की जानकारी दी है हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे

Moto Edge 60 Ultra : 150 वाल्ट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आ रहा है मोटोरोला का दमदार फोन

OPPO Find X8 Ultra : 200 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आ रहा है OPPO का प्रीमियम फोन

Leave a Comment