Infinix Zero 40 5G : 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया Infinix शानदार 5G स्मार्टफोन

Infinix Zero 40 5G :- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में कम कीमत के अंदर शानदार फिचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करता है इंफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में शानदार फीचर्स वाला एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश कर दिया है इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Zero 40 5G है इंफिनिक्स ने इसके अंदर बहुत ही तगड़ा कैमरा और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है तो आइए आपको हम इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते है

Infinix Zero 40 5G Features

इंफिनिक्स के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार कैमरा और तगड़ी क्वालिटी की डिसप्ले मिलती है इसके अंदर 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है और इसमें इंफिनिक्स ने डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Wifi,GPS,FM Radio, USB Type C 2.0 पोर्ट दिया है इसके अंदर आपको IP54 रेटिंग का प्रोटेक्शन दिया है यह एक हल्का स्मार्टफोन है इसका वजन 195 ग्राम है इस स्मार्टफोन में और भी शानदार फिचर्स देखने को मिलते है जिनकी जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है

विशेषताविवरण
सामान्य
एंड्रॉइड संस्करणv14
मोटाई7.9 मिमी
वजन195 ग्राम
फिंगरप्रिंट सेंसरइन डिस्प्ले
डिस्प्ले
आकार6.78 इंच, AMOLED स्क्रीन
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 पिक्सेल
पिक्सेल घनत्व388 पीपीआई
टच सैंपलिंग दर1500 हर्ट्ज तात्कालिक
रंग गामट100% DCI-P3
पीक ब्राइटनेस1300 निट्स तक
सुरक्षाकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
रिफ्रेश रेट144 हर्ट्ज
टच सैंपलिंग दर360 हर्ट्ज
डिस्प्ले प्रकारपंच होल डिस्प्ले
कैमरा
रियर कैमरा108 MP + 50 MP + 2 MP ट्रिपल OIS के साथ
वीडियो रिकॉर्डिंग4K @ 30 fps UHD
फ्रंट कैमरा50 MP
तकनीकी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट
प्रोसेसर3.1 GHz, ऑक्टाकोर
रैम12 GB
इनबिल्ट मेमोरी256 GB
मेमोरी कार्ड स्लॉटसमर्पित, 2 TB तक
कनेक्टिविटी
नेटवर्क4G, 5G, VoLTE
वायरलेसब्लूटूथ, वाईफाई, NFC
यूएसबीयूएसबी-C v2.0
बैटरी
क्षमता5000 mAh
फास्ट चार्जिंग45W
वायरलेस चार्जिंग20W
रिवर्स चार्जिंग10W
अतिरिक्त
हेडफोन जैकनहीं 3.5 मिमी जैक
पानी से सुरक्षाजलरोधक नहीं
Infinix Zero 40 5G
Infinix Zero 40 5G

Infinix Zero 40 5G Display

इंफिनिक्स में अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के अंदर 6.78 इंच की कलर अमीरात डिस्प्ले दी है यह एक बहुत हाई क्वालिटी की डिसप्ले है यह कर्व्ड डिस्प्ले है जो पंच होल नोच में आती है इसमें इंफिनिक्स ने 360 हार्ट्ज का टच सेंपलिंग रेट दिया है इसके आपको 1300 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 144 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है इस शानदार डिसप्ले पर इंटिनिक्स ने गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी है

Infinix Zero 40 5G Camera

इंफिनिक्स जीरो 40 5जी स्मार्टफोन में आपको शेल्फी लेने के लिए तगड़ा फ्रंट कैमरा मिलता है यह फोन 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल फ्रंट कैमरा के साथ आता है इसमें डुअल एलईडी फ्लैश लाइट का ऑप्शन मिलता है और इंफिनिक्स ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा + 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है इसके कैमरा से 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है

Infinix Zero 40 5G

Infinix Zero 40 5G Battery And Charger

इंफिनिक्स जीरो 40 5जी स्मार्टफोन के अंदर 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है इसकी बैटरी लिथियम पॉलिमर की बनी हुई है यह बैटरी बहुत ही पावर फुल है इसके साथ इंफिनिक्स कंपनी ने 45 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है इस फोन में आपको 20 वाल्ट का वायर लेस चार्जिंग और 10 वाल्ट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है जो इस फोन को पावर फुल बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकते है

Infinix Zero 40 5G Storage And Processor

दोस्तों अब हम आपको इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज की जानकारी देते है इस फोन ने अंदर 256जीबी का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी की रैम मिलती है इसमें मेमोरी कार्ड लगा कर 2TB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है जबकि इस फोन में इंफिनिक्स ने मीडियाटेक डाईमेंसिती 8200 अल्टीमेट चिपसेट, 3.1 गीगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है यह प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 और XOS 14.5 पर काम करता है

Infinix Zero 40 5G Price And Colours

इंफिनिक्स का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन दो स्टोरेज में उपलब्ध हुआ है इस फोन के 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है मिड रेंज में यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है यह स्मार्टफोन तीन कलर्स Violet Garden,Rock Black और Moving Titanium में आया है आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है

Infinix Zero 40 5G

Conclusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इंफिनिक्स कंपनी के लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 40 5जी के स्पेसिफिकेशन, कैमरा, डिस्प्ले,और कीमत की जानकारी के बारे में जाना है हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह नया आर्टिकल पसंद आए होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सांझा जरूर करे

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra

Leave a Comment